सभी खबरें

"मैं कहीं आपको पकड़कर ना मार दूं.- जया बच्चन

बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर संसद परिसर में जया बच्चन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ” ये क्या हो रहा है. अभी मुझे ऐसा लगता है कहीं गुस्से में, आप लोग मेरे सामने खड़े हैं, आपको पकड़ कर न मार दूं “

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर बोलते हुए कहा कि “मैं कहीं आपको पकड़कर ना मार दूं.” बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर संसद परिसर में जया बच्चन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'ये क्या हो रहा है. अगर हम बहुत सख्त शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो हमें कहा जाता है कि आपको ये नहीं बोलना चाहिए था. अभी मुझे ऐसा लगता है कहीं गुस्से में, आप लोग मेरे सामने खड़े हैं, आपको पकड़ कर न मार दूं.' 

उत्तर प्रदेश में अपराध से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में कहां सुरक्षा है? कोई सुरक्षित नहीं है. अभी आपको घटनाएं बताउंगी यूपी की तो आप चौंक जाएंगे| हालाकिं गुरुवार को उन्नाव से एक बड़ी खबर आई जिसमें दुष्कर्म की एक पीड़िता को 5 लोगों ने जिंदा जलाने की कोशिश की. संसद में भी यह मामला काफी उछला गया और सरकार को इस पर जवाब देना पड़ा.

हैदराबाद कांड पर जया का बयान

हैदराबाद में एक लेडी वेटनरी डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने पिछले दिनों संसद में कहा कि चाहे निर्भया हो या कठुआ, सरकार को उचित जवाब देना चाहिए. जिन लोगों ने ऐसा किया, उनकी सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग करनी चाहिए| और पुलिस पर आरोप लगते हुय्र कहा की , जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती है, उनका नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए और उनको शर्मिंदा करना चाहिए| 

हालाँकि उनके ये समझना और सोचना चाहिए की पत्रकारों पर गुस्सा दिखने से कुछ नहीं होगा, जब उनको जिम्मेवारी दी गई है समाज की देखभाल और सुरक्षा की तो सबसे पहले अपनी जिम्मेवारी को नभए और कुछ काम करें 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button