पॉलिटिकल डोज़

मप्र में इस बार 182 सीटों पर बढ़ा महिलाओं मतदान…

17 नवंबर को हुए मतदान में मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 182 (79 प्रतिशत) में महिला मतदान प्रतिशत वर्ष 2018 की तुलना में बढ़ा है। गुना के राघोगढ़ में नौ प्रतिशत तो ग्वालियर ग्रामीण में आठ प्रतिशत ज्यादा महिला मतदान हुआ है। हालांकि, सभी सीटों की बात करें तो महिला मतदान दो प्रतिशत बढ़कर इस बार 76.03 प्रतिशत रहा।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि, महिला मतदान प्रतिशत बढ़ने का प्रभाव परिणामों में दिखेगा। ज्यादा महिला मतदान से भाजपा और कांग्रेस दोनों उत्साहित हैं। भाजपा का दावा है कि लाड़ली बहना योजना और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई महिला केंद्रित योजनाओं के चलते महिलाओं का झुकाव पार्टी की ओर रहा है। इस कारण महिलाओं ने बढ़कर मतदान किया।

वहीं, कांग्रेस का दावा है कि नारी सम्मान योजना, 500 रुपये में गैस सिलेंडर सहित कई घोषणाओं से ज्यादातर महिला मत कांग्रेस के पक्ष में गए हैं। अंचलवार देखें तो ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की मात्र चार सीटों में ही महिलाओं का मतदान प्रतिशत वर्ष 2018 की तुलना में कम हुआ है।

जौरा, दिमनी, भिंड, पिछोर, खुरई, दमोह, पवई, रैगांव, नागोद, मैहर, अमरपाटन, रामपुर बघेलान, सिरमौर , त्योंथर, गुढ़, ब्यौहारी, सौसर, मुलताई, आमला, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, सिवनी मालवा , भोपाल दक्षिण पश्चिम, भोपाल मध्य, राजगढ़, देवास, खातेगांव, बागली, मांधाता, खंडवा, पंधाना, नेपानगर, बुरहानपुर, भीकनगांव, बड़वाह, खरगोन, पानसेमल, बड़वानी, गंधवानी, कुक्षी, पेटलावद, सरदारपुर, बदनावर, महू, सांवेर, नागद-खाचरोद, मल्हारगढ़ और मनासा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button