ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP: अब न्याय पदयात्रा पर निकली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे: बोलीं- गोली मारने और ट्रक से कुचलने की मिल रही धमकी

बैतूल। मध्यप्रदेश में नेता चुनावी यात्रा निकाल कर जनता का ध्यान अपनी और खींचने में लगे हुए हैं। लेकिन अब इसमें शासन के साथ साथ प्रशासन भी शामिल हो गया है। आमला से 28 सितंबर को शुरू हुई डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की न्याय पदयात्रा इस्तीफा मंजूर कराने के लिए की जा रही है। इसी बीच एक बार फिर उनका नया वीडियो सामने आया हैं। जिसमें निशा बांगरे ने बताया की उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है। वहीं धमकी कौन और क्यो दे रहा इसका कोई प्रमाण नही दिया गया। वहीं निशा बांगरे ने कहा अगर कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।

निशा बांगरे ने कहा मुझे और मेरे साथियों को लगातार धमकी मिल रही है, की इस न्याय यात्रा को रोक दें। उन्होंने कहा हमे धमकी दी जा रही है कि इस यात्रा को बंद कर दीजिए नहीं तो पता नहीं कब आपके ऊपर गोली चल जाए या फिर कोई ट्रक डंपर आपको कुचल दे यह आपको पता भी नहीं चलेगा। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश शासन और जिला प्रशासन से कहना चाहूंगी कि इन धमकी और चेतावनी को गंभीरता से लें और मेरे साथ या मेरे साथी के साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button