ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
चंबल नदी में हुआ हादसा: पांच दोस्त गए थे नहाने, दो युवकों की मौत

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड स्थित कूफ थाना क्षेत्र के चंबल नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। बता दें कि 5 दोस्त मिलकर नहाने के लिए नदी में गए हुए थे। उसी दौरान गहराई में जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही फूप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतकों की बॉडी की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक सकराया गांव के निवासी है, जो कि अपने पांच दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से नदी में नहाने गए हुए थे। मृतकों का नाम विकास ठाकरे और विवेक शाक्य बताया जा रहा है। वहीं दोनों की उम्र 20 से 21 साल है। पानी में डूबने की वजह तैरना नहीं आना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस और गोताखोरों की टीम शव की तलाश कर रही है।