ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
लोकायुक्त ने आबकारी विभाग के बाबू को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

जबलपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर जबलपुर के आबकारी विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। बता दें कि बाबू ने आरक्षक से एरियर्स की राशि निकालने के एवज पैसे की मांग की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग में पदस्थ बाबू अशोक जायसवाल ने आरक्षक रामचरण प्रजापति से 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरक्षक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की। जिसके बाद लोकायुक्त ने आबकारी विभाग के संभागीय कार्लालय में दबिश दी और अशोक जायसवाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी बाबू से पूछताछ कर रही है।