सभी खबरें

एक हुए अली फज़ल और ऋचा चड्डा, अंगूठी पहने Boomerang वीडियो किया शेयर

मुंबई : फुकरे स्टार्स ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स में सुनने में आ रहा है कि कपल अप्रैल में शादी करने जा रहे हैं. हालांकि कपल की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं की गई है. मगर इस बात के संकेत सोशल मीडिया के जरिए देखने को मिल रहे हैं कि दोनों ने इंगेजमेंट कर ली है.

Image result for ali fazal richa chadha

Image result for ali fazal richa chadha

दरअसल ऋचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. ये एक बूमरंग वीडियो है जिसमें वे अंगूठी पहने नजर आ रही हैं. इससे इस बात का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि एक्ट्रेस ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर Wakhra Swag सॉन्ग भी प्ले हो रहा है. हालांकि ऋचा ने कैप्शन के रूप में कुछ लिखा नहीं.

Image result for ali fazal richa chadha

बता दें कि कपल काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अपने रिलेशनशिप को नया आयाम देने की तैयारी में हैं. करीबी सूत्रों से तो ये भी पता चला है कि कपल इस वेडिंग को यादगार बनाना चाहते हैं. इस खास मौके के लिए वे पर्फेक्ट वेन्यू की तलाश में हैं.
खबर आ रही है कि दोनों क्रूज़ पर शादी रचाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button