सभी खबरें

बड़वानी : दीप प्रदर्षनी और बिक्री का हुआ आयोजन

दीप प्रदर्षनी और बिक्री का हुआ आयोजन, प्राचार्य डाॅ. शुक्ल ने कहा
निरंतर नवाचार करते हुए काॅलेज की पहचान बन गया कॅरियर सेल
 बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – 
 आपने जो दीप तैयार किये हैं, वो बहुत आकर्षक हैं। इसमें आपकी मेहनत झलक रही है। यही मेहनत आपके भविष्य निर्माण में महत्वूपर्ण भूमिका निभायेगी। कॅरियर सेल निरंतर नवाचार करता है और काॅलेज की पहचान बन गया है। आज का युग उद्यमिता का युग है। मुझे प्रसन्नता है कि आप युवा उद्यमी बनने की ओर अग्रसर है। यह उस दिषा में उठाया गया पहला कदम है। ये बातें प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल ने  शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की गई इन्द्रधनुषी दीप प्रदर्षनी और बिक्री का उद्घाटन करते हुए कहीं। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. एनएल गुप्ता, प्रषासनिक अधिकारी डाॅ. प्रमोद पंडित और प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित हुए। डाॅ. पंडित ने युवाओं को इसी तरह रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न रहते हुए अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। डाॅ. गुप्ता ने कॅरियर सेल की सराहना करते हुए कहा कि नये प्रयोग सदैव उपयोगी होते हैं। 
    प्रषिक्षक प्रीति गुलवानिया और कोमल सोनगड़े ने बताया कि इस प्रदर्षनी का उद्देष्य युवाओं में कला कौषल के प्रति रुचि में वृद्धि करना है। स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करने के आषय से यह आयोजन रखा गया था। इसमें राहुल मालवीया, जितेंद्र चैहान, वर्षा मालवीया, रवीना मालवीया, राहुल भंडोले, किरण वर्मा, राहुल वर्मा, विनोद मकवाने, दिया अलावे ने विषेष सहयोग प्रदान किया।
कॅरियर काउंसलर और उद्यमिता विकास के षिक्षक डाॅ. मधुसूदन चैबे ने बताया कि कुल पांच सौ दीपक तैयार किये गये थे। सभी दीपक हाथों हाथ बिक गये। इसमें दो हजार रुपये की लागत आई थी। दीपक बिक्री से पांच हजार रुपये प्राप्त हुए। इस तरह यदि यह कार्य बड़े स्तर पर किया जाए तो इसमें अच्छा लाभ हो सकता है। संचालन प्रीति गुलवानिया ने किया। आभार राहुल मालवीया ने व्यक्त किया।                                        

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button