सभी खबरें

 बड़वानी : महिलाओं को दिया गया बैंक मित्र प्रशिक्षण का आज हुआ समापन

महिलाओं को दिया गया बैंक मित्र प्रशिक्षण का आज हुआ समापन
 बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : –
 स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी बड़वानी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  द्वारा चयनित स्व सहायता समूह सदस्य महिलाओं को मिशन 1 जीपी 1 बीसी अंतर्गत 6 दिवसीय बैंक मित्र उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में 18 महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।अब इन महिलाओं को बैंक सखी के नाम से जाना जाएगा और वे अपनी ग्राम पंचायतों में बैंक व्यवसाय प्रतिनिधि का कार्य कर वित्तीय सेवाएं ग्रामीण स्तर तक पहुंचाएगी।
              प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम के अवसर पर एलडीएम  भागीरथ प्रजापति  ने प्रशिक्षणार्थियों को ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए जीवन में सफलता का सूत्र देते हुए बताया कि अपना कार्य लगन, ईमानदारी, विश्वसनीयता के साथ करते रहे, सफलता अवश्य मिलेगी। जबकि
  जिला प्रबंधक कौशल और उन्नयन श्रीराम डोडवे एवं  जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन  आयुषी पाटीदार ने बताया गया कि स्वरोजगार हेतु व्यवसाय प्रतिनिधि का कार्य अपने घर या ग्राम से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बैंक बीसी ” आपका पैसा आपके घर द्वार ” पद्धति पर कार्य करते हुए घर-घर तक  राशि पहुचायेगी अर्थात् ग्राहक की बचत खातों में जमा राशि जमा एवं अहारण घर से ही करेंगी। 
    इस दौरान  आतिश जायसवाल जिला वित्तीय साक्षरता समन्वयक नीति आयोग माइक्रोसेव  आतिश जयसवाल ने  प्रशिक्षुओं को बचत और वित्तीय लेनदेन की जानकारी देते हुए प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। वही आरसेटी निदेशक राजेश बाथम द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान  प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।                     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button