सभी खबरें
हॉर्स ट्रेडिंग :- तरुण भनोत ने कहा शेरा की सभी इच्छाएं होंगी पूरी

- तरुण भनोत का बयान
- शेरा की सभी इच्छाएं होंगी पूरी
भोपाल :- मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मंत्री तरुण भनोत (Tarun Bhanot) ने कहा कि सुरेंद्र सिंह शेरा की सभी इच्छाएं पूरी की जाएगी। शेरा को रोके जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के संकेत भी दिए।
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा कल भोपाल पहुंच चुके थे। उन्होंने कहा कि कोई भी उन्हें बंधक नहीं बना सकता शेरा ने अपने बयान में यह साफ कर दिया कि वह कमलनाथ के साथ हैं और मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।
बीते दिनों हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर पूरे प्रदेश में सियासी घमासान जारी है। और एक निर्दलीय विधायक को इतनी ख्याति मिल रही है वो भी कमलनाथ द्वारा। राजनीति का खेल तो बड़ा ही दिलचस्प हुआ जा रहा है।