नाम बदलने के शौक़ीन योगी आदित्यनाथ का जब नाम बदला गया तो हो गया केस दर्ज
.jpg)
- सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने योगी आदित्यनाथ को 'अजय सिंह बिष्ट' नाम से संबोधित किया था
- आईटी एक्ट के तहत एक वकील ने कराया है मामला दर्ज
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके असली नाम से बुलाना समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता को भारी पड़ गया. सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने योगी आदित्यनाथ को 'अजय सिंह बिष्ट' नाम से संबोधित किया था. जिसके बाद उन पर वाराणसी में केस दर्ज हो गया.
वाराणसी के शिवपुर थाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में आईटी एक्ट के तहत एक वकील ने ये मामला दर्ज कराया है. दरअसल अजय सिंह बिष्ट सीएम योगी आदित्यनाथ का वो नाम है जो उनके माता-पिता ने रखा था. संत जीवन में आने के बाद से वे योगी आदित्यनाथ के नाम से जाने जाते है.
गौरतलब है कि सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ट्वीटर पर अजय सिंह बिष्ट नाम का इस्तेमाल कर अपनी बात कहते हैं. देखिए उनका ट्वीट-
CM योगी को ‘अजय सिंह बिष्ट’ बोलने पर मेरे खिलाफ हुई FIR पर देश पर से मेरे पास फोन और मैसेज आदि आए। सब यह जान कर हैरान थे कि उत्तरप्रदेश पुलिस दबाव में कुछ भी करने पर मजबूर है। पर ऐसे मौके कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करते हैं, आइए हम एकजुट होकर तानाशाह सरकार का अंत करें।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) December 5, 2019