सभी खबरें
मंत्री क्या जाने प्याज का स्वाद? अश्विनी चौबे ने दिया बेतुका बयान
.jpg)
- मंत्री बोले- मैंने कभी प्याज नहीं खाया है तो मुझे प्याज का भाव क्या है? मालूम नहीं
- बक्सर से सांसद है अश्विनी चौबे
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने प्याज पर एक हास्यास्पद बयान दिया. उन्होंने संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने कभी प्याज नहीं खाया है. मैं शाकाहारी आदमी हूं और क्यूँकि मैंने कभी प्याज नहीं खाया है तो मुझे प्याज का भाव क्या है? मालूम नहीं?
इससे पहले वित्त मंत्री सीतारमण ने भी लोकसभा में ऐसी ही बात कही थी. उनका भी कहना था कि वे प्याज और लहसुन नहीं खाती.