सभी खबरें
65 साल के नाना ने अपनी नातिन से किया दुष्कर्म
.jpg)
- छत्तीसगढ़ राज्य का है मामला
- पुलिस ने आरोपी नाना को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ से बलात्कार की एक घटना सामने आई है. मामला राजधानी रायपुर से सटे ग्रामीण इलाके का है. जहाँ बलात्कार की एक पुरानी घटना का खुलासा हुआ है.
राज्य के पारा गांव में नाना ने अपनी नातिन के साथ बलात्कार किया था. जिससे पीड़िता को 7 महीने का गर्भ ठहर गया. 'कुछ फर्ज हमारा' नाम की एक सामाजिक संस्था की टीम ने पीड़िता को मदद पहुंचाई. आज पुलिस ने आरोपी नाना को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि 65 साल का आरोपी रामू साहू पीड़िता का सौतेला नाना है.