गृह मंत्री की पूर्व गृह मंत्री पर मेहरबानी, नहीं मिलेगी 11 दिसम्बर तक जमानत

पूर्व वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है वह दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल जाने के बाद मुख्य अदालत ने बुधवार के दिन पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को फिर से बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि आईएनएक्स मीडिया को लेकर उनकी न्यायिक हिरासत को 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
इससे पहले भी आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व मंत्री पी चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी थी।
कोर्ट में क्या दलीलें की पेश ?
- कपिल सिब्बल ने कोर्ट में दलीलें पेश करते हुए कहा
- सीबीआई ने चार्जशीट नहीं की दाखिल
- चिदंबरम को रिमांड के दौरान ईडी ने किसी से भी नहीं कराया सामना
- ईडी का कहना है कि बाहर आकर गवाहों पर डालूंगा असर मैं हिरासत में हूं मेरा सामना यह क्यों नहीं करा रहे हैं।
क्या था मामला ?
आपको बता दें कि पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगाया है कि पी चिदंबरम हिरासत में रहते हुए भी गवाहों से सतत संपर्क साधे हुए हैं प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा की जांच में उनके मनी लॉन्ड्रिंग में सम्मिलित होने के सबूत मिले हैं साथ ही आरोप लगाया कि चिदंबरम सबूतों को नष्ट करने कोशिश में लगे हुए हैं।