"बेबी डॉल मैं सोने दी" वाली कनिका कपूर को हुआ कोरोना वायरस, कई लोगों से साथ मनाई थी पार्टी

बॉलीवुड की 'गोल्डन गर्ल' और फेमस सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) को कोरोना वायरस (Corona Virus) ने अपनी जकड़ में ले लिया है। 'चिट्टियां कलाइयां' जैसे गाने गाने वाली कनिका कपूर लंदन (London) से लौटी थी। लंदन से लौटने के बाद उनको फ्लू की शिकायत की जिसको लेकर इन्होने कोरोना का जांच करवाया और अब खबर सामने आ रही है कि कनिका का रिपोर्ट पॉजिटिव आए है। बता दें की कनिका पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
खुद ट्वीट कर दी जानकारी
कनिका ने खुद को कोरोना वायरस होने की बात खुद अपने सोशल मीडिया पर भी कबूल की है, अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण दिख रहे थे,मैंने अपना टेस्ट कराया और मैं COVID-19 के लिए पॉजेटिव निकली हूं | मैं और मेरा परिवार अब पूरी तरह से अलग-थलग हैं और पूरी तरह मेडिकल अडवाइस ले रहे हैं कि अब आगे क्या करना है |'
कनिका ने आगे लिखा, 'इस बीच मैं जिन-जिन लोगों से मिली हूं उनकी भी मैपिंग का काम शुरू है। 10 दिन पहले जब मैं घर आई थी मेरी एयरपोर्ट पर जांच सामान्य तरीके से जांच हुई थी। लेकिन मुझमें लक्षण 4 दिन पहले ही देखने को मिले हैं। इस स्टेज पर मैं आप सब से बस यही कहना चाहूंगी कि आप सबस अपना ध्यान रखें और भीड़ से दूर रहें। अगर लक्षण नजर आएं तो खुद की जांच कराएं। मैं अभी बिलकुल ठीक हूं और सामान्य फ्लू जैसे लक्षण हैं और थोड़ा बुखार। इस समय हम सब को एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए।'