सभी खबरें
जब रन नहीं बना पाता तो खुद को सजा देता हूँ: स्टीव स्मिथ

- सजा के तौर पर वे स्टेडियम से होटल तक पैदल पहुँचे
- टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने बारे में एक खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जब मैं रन नहीं बना पाता तो खुद को सजा देता हूँ. हाल ही में उन्होंने खुद को सजा भी दी है.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की सीरीज जारी है. पहले मैच की पहली पारी में स्मिथ 4 रन पर ही आउट हो गए. जिसके बाद उन्होंने खुद को सजा देने का फैसला लिया. सजा के तौर पर वे स्टेडियम से होटल तक पैदल पहुँचे. स्मिथ ने 3 किमी की दूरी तय की. बाकी टीम बस से होटल पहुँची.
बता दें कि स्टीव स्मिथ अच्छा स्कोर करने पर चॉकलेट बार खाते है. वे फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है.