मप्र :- बड़ी कीमत चुका रहे हैं मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी, अब तक भोपाल के इतने पुलिसकर्मी, इतने डॉक्टर और इतने स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में
Bhopal Desk:Garima Srivastav
मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मी कोरोना महामारी के दौरान भारी कीमत चुका रहे हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक 30 पुलिसकर्मी, 19 डॉक्टर और 95 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
भोपाल में मंगलवार को कोरोना के 29 नए मरीज मिले जो 1 दिन में अब तक सबसे ज्यादा संख्या है. भोपाल के सभी लैब से 200 लोगों की सैंपल रिपोर्ट मिली जिसमें से कुछ 16 कोरोना पोजिटिव पाए गए.
इसमें मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टर, मेट्रो रूट पर काम कर रहे दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के 6 कर्मचारी और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के डीजी का ड्राइवर व उनका बेटा, तीन जमाती 8 पुलिसकर्मी व अन्य शामिल है.
भोपाल में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 272 हो गई है.
आपको बता दें कि जो 8 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं उनमें से तीन पुलिसकर्मी एक ही थाने के हैं. ईओडब्ल्यू का ऑफिस भी अगले आदेश तक सील कर दिया गया है.