सभी खबरें
जम्मू स्टैंड के पास बस से 15 किलो विस्फोटक बरामद, बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
जम्मू बस स्टैंड के पास एक बस से मिला 15 किलो विस्फोटक
आतंकियों के निशाने पर पहले भी जम्मू बस स्टैंड रह चुका है और सुरक्षा बलों द्वारा आज मंगलवार के दिन जम्मू बस स्टैंड के पास एक बस से लगभग 15 किलो का विस्फोटक बरामद किया गया है | बताया जा रहा है कि इसके पीछे बड़े आतंकी साजिश बताई जा रही है, जो कि नाकाम हो चुकी है |
बता दें कि यह बैग कठुआ जिले के बिलावर तहसील से आ रहा था | इस बैग को बस के कंडक्टर को दिया गया था | सुरक्षा बलों द्वारा विस्फोटकों को बरामद किया गया है | विस्फोटक भारी मात्रा में पाया गया है, अब इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है | इसके तहत, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है |
बस में संदिग्ध सामान होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू बस स्टैंड के पास बस को रुकवाया गया है और बाकयदा उसकी जांच की जा रही है |