मारुति सुजुकी की हालत खस्ता, सरकार ने नहीं घटाई GST दर, 27 फीसद तक दर्ज हुई गिरावट
नई दिल्ली – देश का ऑटो सेक्टर बेहाल हो चला हैं। ऑटो सेक्टर में पिछले दो महीनों से गिरावट दर्ज की जा रही हैं। यहां तक की लाखों की तादाद में लोग बेरोज़गार हो गए हैं। बता दे कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की हालत इस समय बेहद खस्ता हैं। मारुति सुजुकी की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं।
बता दे कि सभी कंपनी निर्माता चाहते है कि सरकार जीएसटी की दरें कम करें। लेकिन इसके बावजूद सरकार इनकी मांगो को पूरा नहीं कर रहीं हैं।
यहीं कारण है कि कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री लगातार 11वें महीने भी कम रही। मालूम हो कि मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में अगस्त में 32.2 फीसद और जुलाई में 36 फीसद गिरावट देखी गई थी। जबकि सितंबर महीने में मारुति ने देश में कुल 1,10,454 कारों की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मुकाबले 27.1% कम हैं।
इस गिरावट को और आने वाले त्यौहारों को देखते हुए कंपनी निर्माता ने कुछ कारों की कीमतों में 5000 रुपये तक की कटौती की थी। ताकी इस संकट से थोड़ा उभरा जा सकें। हालांकि अब सवाल ये उठता है कि सरकार इनकी मांगों पर ध्यान क्यों नहीं दे रहीं हैं ? सरकार GST दरों को क्यों कम नहीं कर रही है ?
क्या सरकार GST दर कम करेगी तो उसे नुकसान होगा ?