सभी खबरें

मुख्यमंत्री कमलनाथ कर सकते हैं बड़ा एलान,पढ़े पूरी खबर

*26 जनवरी को कर सकते हैं बड़ा एलान

*बड़े शहरों में पहले लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम

भोपाल.आगामी गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं |सूत्रों की माने तो आने वाले 26 जनवरी को सीएम कमलनाथ प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागु कर सकते हैं|हालाँकि यह सिस्टम पिछले 15 अगस्त को लागू होने वाला किन्तु कुछ कारनवस यह लागू नहीं हो पाया|सूत्रों की माने तो आईपीएस एसोसिएशन एवं प्रदेश के डीजीपी इस मामले में श्री कमलनाथ से चर्चा कर चुके हैं | 

 

यहाँ पर आपको बताते चलें की नयी सरकार बनने के बाद से हीं कई बार आईपीएस एसोसिएशन के अधिकारियों एवं प्रदेश डीजीपी श्री वि के सिंह ने सीएम कमलनाथ से इस बारे चर्चा की थी |उनका कहना था की पहले यह सिस्टम भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में लागू किया जाना चाहिए|इसकी कवायद बीजेपी सरकार के समय से हीं चली आ रही है| पहले यह घोषना 15 अगस्त को हीं होने वाली थी परन्तु एन वक़्त पर इसे रोक दिया गया| तभी से पुलिस मुख्यालय भी इसको लेकर कई बार गृह मंत्रालय को पत्र लिख चूका है |  

 

कुछ ऐसा होगा यह सिस्टम

एमपी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम में एडीजी स्तर के अधिकारी को पुलिस कमिश्नर बनाया जा सकता है| उनके अंदर दो ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आईजी स्तर के होंगे| इस प्रणाली  में एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी होंगे, जिनकी जिम्मेदारी डीआईजी स्तर के अफसरों को मिलेगा| इसी तरह डिप्टी पुलिस कमिश्नर एसपी स्तर के होंगे|

बीजेपी नहीं कर पायी थी लागू

बीजेपी भी इस सिस्टम को लागू करना चाहती थी| परन्तु आईएएस अधिकारीयों के दबाब के चलते इसे लागू नहीं किया जा सका | गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है की हम हर वह काम करेंगे जो प्रदेश की जनता के हित में होगी | 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button