मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म मलंग का ट्रेलर हुआ रिलीज़ ,पढ़ें पूरी खबर

मुंबई /गरिमा श्रीवास्तव :– कुणाल केमू ,आदित्य रॉय कपूर ,दिशा पटानी ,और अनिल कपूर की आगामी फिल्म “मलंग” का ट्रेलर आज लांच कर दिया गया।
सभी स्टार कास्ट अपनी फिल्म के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
” मलंग “एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है जो दर्शकों के बीच लम्बे वक़्त से सुर्खियां बटोर रही है ,आज यानि 6 जनवरी को फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर लांच कर दिया गया।
मोहित सूरी है के निर्देशन में बनी इस फिल्म का आज नया पोस्टर भी जारी कर दिया गया है ,
फिल्म अभिनेता कुणाल केमू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नया पोस्टर साझा किया है।
पोस्टर पर कुणाल केमू के साथ साथ आदित्य रॉय कपूर ,दिशा पटानी ,और अनिल कपूर भीं मौजूद हैं।
कुणाल केमू का कैरैक्टर पोस्टर द्वारा ज़ाहिर हो रहा है।पोस्टर में , उन्हें एक गंभीर अभिव्यक्ति के रूप में प्रदर्शित किया गया है । पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि जब लड़ाई सही और गलत के बीच होती है तो कुछ भी सही और गलत नहीं होता है।
आपको बता दें की आगामी फिल्म “मलंग” 7 फरवरी को रिलीज़ की जाएगी।
अब देखना यह होगा की क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा पाती है या नहीं ?