सभी खबरें

कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार निहायती निकम्मी, व नाकारा है – शिवराज सिंह

  • नरयावली विधायक प्रदीप लारिया किसानो के साथ धरने पर बैठे
  • इस दौरान 2 घंटे तक रास्ता बंद रहा
  • नरयावली विधायक प्रदीप लारिया एफ.आई.आर दर्ज
  • पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने की ट्वीट प्रशासन उन्हें गिरफ्तार करें मैं उनके साथ गिरफ़्तारी देने आऊंगा, यूरिया दो या गिरफ्तार करो

 

मध्यप्रदेश में यूरिया को लेकर जहां किसान परेशान है वही यूरिया को लेकर सियासी गर्म है| प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार को गोदाम से खाद नहीं मिलने पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया  किसानो के साथ धरने पर बैठ गए|इस दौरान 2 घंटे तक रास्ता बंद रहा| जिसको लेकर पुलिस में शिकायत की गई, एक राहगीर की शिकायत पर मकरोनिया पुलिस ने विधायक व 10  अन्य  के खिलाफ उपद्रव करने एवं किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकने के मामले में एफ.आई.आर दर्ज कर ली|  

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार को घेरा है और विरोध करते हुए कहा की प्रशासन विधायक को गिरफ्तार करें मैं उनके साथ गिरफ्तारी देने आऊंगा| दरअसल प्रदेश भर में इस समय खाद न मिलने से किसान नाराज है| यूरिया के लिए किसानों को खेती छोड़ सुबह से शाम तक वितरण केंद्र पर घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है| जबकि कई स्थानों पर पुलिस के साए में यूरिया बट रहा है | वहीं कई जगह हालात बिगड़ रहे हैं और सड़कों पर किसान की नाराजगी दिख रही है|

सागर में राज्य वितरण संघ मकरोनिया के गोदाम पर यूरिया खाद लेने आए किसानो को यूरिया ना मिलने के चलते मंगलवार को जमकर किसानो ने नारेबाजी की, इस दौरान नरयावली विधायक प्रदीप लारिया पहुंच गए और किसानों के समस्याएं सुनकर उनके साथ धरने पर बैठ गए| धरने के दौरान रास्ता रोके जाने से नाराज एक राहगीर गणेश पटेल,पिता मुन्ना पटेल 32 निवासी गंभीरिया मकरोनिया  उनके खिलाफ थाने में एफ.आई.आर करवाई है|

विधायक प्रदीप लारिया, बाबूलाल अहिरवार सहित अन्य 10 लोगो द्वारा गलत तरीके से रोकने की शिकायत थाने में दर्ज कराई| जिसमे विधायक सहित अन्य 10 लोगों पर मकरोनिया थाने में धारा 147 (उपद्रव करने ) और धारा 342 (किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकने) का मामला दर्ज किया गया| पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है और उन्होंने लिखा है की कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार निहायती निकम्मी, व नाकारा है|  किसानों की आवाज उठाने वाले विधायक प्रदीप लारिया पर केस दर्ज किया गया है जिसका मैं कड़ा विरोध करता हूँ,” प्रशासन उन्हें गिरफ्तार करें मैं उनके साथ गिरफ़्तारी देने आऊंगा, यूरिया दो या गिरफ्तार करो”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button