सभी खबरें
सीएम शिवराज करेंगे आज अन्न उत्सव का शुभारंभ, इतने लोगों को होगा लाभ

सीएम शिवराज करेंगे आज अन्न उत्सव का शुभारंभ, इतने लोगों को होगा लाभ
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता के हित में आज अन्य उत्सव का शुभारंभ करने जा रहे हैं.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हमारी पार्टी गरीबी हटाओ के आश्वासन में नहीं, बल्कि कर्म में विश्वास करती है।
आज 'अन्न उत्सव' का शुभारंभ कर 37 लाख नवीन लाभार्थियों को पात्रता पर्ची प्रदान कर एक रुपये किलो राशन प्रदाय का कार्य प्रारम्भ होगा। कोई गरीब भूखा न रहे, यही हमारा ध्येय!
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1306083143514955776?s=19
इस अन्न उत्सव से गरीब जनता लाभान्वित होगी. इस योजना के तहत से 37 लाख लाभार्थियों को एक रुपए किलो गेहूं चावल नमक उपलब्ध कराया जाएगा.