किसानों का साथ देंगे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष, सांसद के तीनों समितियों से दिया इस्तीफा

किसानों का साथ देंगे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष, सांसद के तीनों समितियों से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- किसानों के समर्थन में आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हनुमान बेनीवाल ने संसद के तीनों समितियों से इस्तीफा दिया है. संसद में कई मुद्दे उठाए जो लोगों के हित में थे, लेकिन उनपर कभी विचार नहीं किया गया. उन्होंने कहा “नए कृषि कानूनों से किसानों का कोई फायदा नहीं होने वाला है. किसानों के हित को देखते हुए मैंने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. अब मैं तीनों समितियों के सदस्य पद से त्याग पत्र दे रहा हूं.” इससे पहले आरएलपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक के बाद उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा की….
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों का कहना है कि नया कृषि कानून उनके हित में नहीं है और सरकार को इसे जल्द से वापस लेना चाहिए..
किसानों ने टिकरी बाॅर्डर(दिल्ली-हरियाणा) पर किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी।
कृषि कानूनों के खिलाफ चिल्ला बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बाॅर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है…