में केजरीवाल से पूछना चाहता हूँ की क्या आप शाहीन बाग़ के साथ हैं :अमित शाह

दिल्ली : दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है। नेताओं और राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। वहीं बुधवार को नजफगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के बनने से आम आदमी और कांग्रेस पार्टी क्यों परेशान हैं ? उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में फ्री वाईफाई देने का वादा किया था। क्या आपको फ्री वाईफाई मिलता है ? केजरीवाल ने आगे कहा था कि दिल्ली में यूरोप जैसे सड़कें बनाएंगे। मैं अभी-अभी आया हूं और मालूम ही नहीं पड़ता कि गड्ढे में सड़क है कि सड़क में गड्ढा है। अमित शाह ने आगे कहा कि कुछ कहने पर केजरीवाल चुप हो जाते हैं और कहते हैं कि आप दिल्ली का अपमान मत करो। कांग्रेस और केजरीवाल जनता को CAA पर भड़काना और उसकाना चाहती है। ये कहते हैं की हम लोग शाहीन बाग़ के साथ है। में केजरीवाल से पूछना चाहता हूँ की क्या आप शाहीन बाग़ के साथ हैं क्या ?