CAA का विरोध करनें वाले भाजपा विधायक पर बोले पीसी शर्मा,कहा वह विचारधारा से कांग्रेस के सदस्य हैं

सीएए का विरोध करनें वाले भाजपा विधायक पर बोले पीसी शर्मा,कहा वह विचारधारा से कांग्रेस के सदस्य हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान आया है, उन्होनें कहा कि मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी नें जो बयान दिया है वह एक दम सही है साथ ही बताया कि त्रिपाठी पूर्व में कांग्रेस के विधायक रहे हैं, उनकी विचारधारा कांग्रेस की है।
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी के पार्टी लाइन से हटकर सीएए के विरोध करने पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि त्रिपाठी देर आए दुरूस्त आए वह विचारधारा से ना सिर्फ कांग्रेस के सदस्य हैं बल्कि वह विधायक भी रहे हैं इससे पहले भी विधानसभा में एक मामला आया था तो उन्होंने सीएम कमलनाथ का सपोर्ट किया है यकीनन जो बात उनके दिल में वो बाहर आ गई है सच कहूं तो उन्होंने अपनी राजनीति में विधान के मूल मंत्र का पालन किया है केवल नारायण त्रिपाठी नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी एक विधायक ने सीएए का विरोध किया था
संविधान से न हो छेड़छाड़
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा है कि बाबा साहेब के संविधान में छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करूंगा जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि लोगों से ये पूछा जाएगा दस्तावेज लाएं मैं हिंदू हूं कहां से इसका सबूत दूं बहुत से लोग हैं जो विरोध में हैं ऐसे कई लोग हैं जो मुझसे चर्चा कर रहे हैं और विरोध भी कर रहे हैं जबकि आगे बहुत से लोग आएंगे इसके विरोध में अभी खुलकर बोल नहीं पा रहे हैं अभी विरोध में ना सिर्फ मुस्लिम समाज है बल्कि सभी समुदायों के लोग भी विरोध कर रहे है