सभी खबरें

MadhyaPradesh – बड़वानी- "शुद्ध के लिये युद्ध" के तहत लिये गये कई प्रतिष्ठानो से सैंपल

शुद्ध के लिये युद्ध के तहत लिये गये कई प्रतिष्ठानो से सैंपल

बड़वानी से हेमंत नागझीरिया की रिपोर्ट
बड़वानी 29 जनवरी जिले में भी चल रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत राजस्व एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये जिले के विभिन्न स्थानो से दूध एवं खाद्य पदार्थो के सेम्पल लेकर जॉच हेतु भोपाल भेजे है। अब भोपाल परीक्षण लैब से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अन्य कार्यवाही बाद में की जायेगी ।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या से प्राप्त जानकारी अनुसार 29 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर वीरसिंह चैहान के नेतृत्व में गठित दल द्वारा तलवाड़ाडेब के संत सिंगाजी दूध डेयरी एसआरएस दूध डेयरी कृष्णा दूध डेयरी नारायण दूध डेयरी ग्राम मेहगॉवडेब के दुग्ध सहकारी समिति दुग्ध हॉकर प्रदीप धनगर गणेश धनगर दौलत धनगर से दूध का सेम्पल तथा तलवाड़ाडेब के संत सिंगाजी से घी का सेम्पल लेकर जॉच हेतु भोपाल भेजा गया है।
श्री अवास्या ने बताया कि इस कार्यवाही में एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चैहान के साथ.साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी  वीएस मोरी एवं प्रेमलता भवर सहित राजपुर अंजड़ के राजस्व पदाधिकारी भी सम्मिलित थे ।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार 28 जनवरी को भी सेंधवा के श्याम इंटर प्रायजेस से घी एवं हल्दी पावडर के नमूने लेकर जॉच हेतु भोपाल भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button