सभी खबरें

Mumbai International Film Festival: क्या जानबूझकर नहीं चुनी गई सरकार की आलोचना करने वाली फिल्में?

सिनेमा डेस्क। फिल्म निर्देशक आनंद पटवर्द्धन, प्रदीप केपी और पंकज ऋषि ने आरोप लगाया है कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्में शामिल नहीं की गई है.

निर्देशकों ने इस फिल्म महोत्सव में राजनीतिक सेंसरशिप का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री Prakash Javedkar ने फिल्म फेस्टिवल के लिए फिल्मों के चयन हेतु एक संस्कारी समिति का गठन किया है.

आनंद पटवर्द्धन के मुताबिक चयन टीम में फिल्म्स डिवीज़न भी शामिल नहीं थी. पूर्व में फिल्मों का चयन फिल्म्स डिवीजन के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा किया जाता था. और केंद्रीय इकाई की मंजूरी के लिए मुंबई आया करते थे. अब यह तरीका बदल दिया गया है.

कौन-कौन सी फिल्मों का नहीं हुआ चयन?

आनंद पटवर्द्धन की 'विवेक/रीज़न', पंकज ऋषि की 'जननीज़ जूलियट', केपी की 'आवर गौरी' , तनवीर अहमद की 'अम्मी.

बता दें कि यह फिल्म फेस्टिवल 28 जनवरी 2020 से 3 फरवरी 2020 तक चलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button