सभी खबरें
सबका साथ, सबका( नहीं हो रहा) विकास ,रुका सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का भत्ता

दिल्ली : एसएसबी की सुरक्षा बल ने अपने सैनिकों का जनवरी और फरवरी के लिए बकाया और अन्य भत्तों का भुगतान रोक दिया है। अधिकारियो ने फण्ड की कमी को इसका सबसे बड़ा कारण बताया है। अधिकारीयों को कहना है की मार्च में सभी बकाया राशि जवानो को दे दिया जाएगा।
पीटीआई के अनुसार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अपने फील्ड इकाइयों को सूचित किया है की पैसों की कमी के कारण जनवरी और फरवरी में लिए जाने वाले अवकाश नकदीकरण दावों जैसे कोई वेतन या भत्ता नहीं दिए जाएंगे । अधिकारियो ने बताया की जनवरी – फरवरी में कर्मियों का वेतन बिलकुल प्रभावित नहीं होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह एक नियमित और अस्थायी अभ्यास है जो कई बार फंड की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है। यह अतीत में भी हो चुका है। सभी बकाया और अन्य भुगतान मार्च तक साफ हो जाएंगे।”