जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के 4 आतंकियों को दबोचा
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार
हाल ही में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है | दरअसल, सुरक्षाबलों द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है | खबरों के अनुसार, बताया जा रहा है कि ये आतंकी किश्तवाड़ (Kishtwar) के ही निवासी हैं |
इन आतंकियों में फारुख अहमद भट्ट उर्फ फैय्याज, मंजूर अहमद गनेई उर्फ कारी और नूर मोहम्मद मलिक के नाम शामिल हैं | हाल ही में सुरक्षाबलों द्वारा इन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है | इसके तहत एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि संभावित आतंकियों की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घुसने की खुफिया जानकारी प्राप्त हुई है |
हमले की खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है | इसके तहत, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शहर के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है |