सभी खबरें

Ind vs Sa:- भारत का पांचवा विकेट गिरा , मयंक अग्रवाल 215 बना कर आउट   

 

विशाखापट्नम :- भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दौरान आज, लंच के बाद भारतीय टीम ने भले ही जल्दी – जल्दी विकेट गवां  दिए थे, परन्तु अग्रवाल के दोहरे शतक ने भारतीय टीम को 436 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया है। 
इससे पहले शानदार पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने 176 रन की पारी खेली। 
पुजारा 6 रन  बनाकर जल्द हुई आउट हो गए ,जबकि कप्तान कोहली 20 रन के योग पर आउट हुए,तो वहीँ रहाणे 15 रन पर महाराज का शिकार बने। और मयंक 215 पर डीन एल्गर का शिकार हो गए।  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button