"मोदी की सेक्स सीडी" वाला बयान देने वाले कपिल मिश्रा को भाजपा ने दिया टिकट
- आप से आये कपिल मिश्रा को भी मिला है टिकट
- बचे उम्मीदवारों की जल्द होगी सूची जारी
New Delhi Gautam :- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दि है। शुक्रवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 57 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बाकी के सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों की सूची ज़ारी हो जायेगी।
आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले कपिल मिश्रा को भी मौका दिया गया है। उनको दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। ज्ञात हो कि दल बदलू कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा में मोदी की सेक्स सीडी होने का दम्भ भरा था।
बीजेपी की सूची में अनुसूचित जाति (SC) के 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 4 महिलाओं को भी टिकट दिया है।
बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा जल्द
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी मुख्यालय में लिस्ट जारी करते हुए कहा कि बचे हुए 13 सीटों पर जल्दी ही उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। बीजेपी ने विजेंद्र गुप्ता को रोहिणी जबकि आम आदमी पार्टी से आए कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस बार दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
First list of 57 BJP candidates for the ensuing General Election to the Legislative Assembly of Delhi. pic.twitter.com/FCEWOD7kRL — BJP (@BJP4India) January 17, 2020 “>http:// First list of 57 BJP candidates for the ensuing General Election to the Legislative Assembly of Delhi. pic.twitter.com/FCEWOD7kRL — BJP (@BJP4India) January 17, 2020