Ashoknagar : साल में 10 महीने काम कराया जाता है दो महीने रहते हैं बेरोजगार
Ashoknagar News Gautam :- अशोकनगर में होमगार्ड (Home guard) सैनिकों ने आज विधायक (MLA) जजपाल सिंह जज्जी को अपना ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश भर के होमगार्ड सैनिकों के साथ अशोकनगर जिले के होमगार्ड सैनिकों ने पूरे साल की सेवा एवं वेतन की मांग के लिए यह ज्ञापन विधायक जी को दिया है। वहीं विधायक जज्जी ने इस मसले को गृह मंत्री बाला बच्चन के समक्ष रखने की बात कही है। इससे पहले गृह मंत्री (Home Minister) बाला बच्चन को इस मामले के बारे में अवगत कराया गया था। उन्होंने इस मसले को मुख्यमंत्री (CM) कमलनाथ के संज्ञान में लाने की बात कही है।
अन्य सुरक्षा बलों के सामान करते हैं कार्य
जिले के करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा होमगार्ड सैनिकों ने विधायक कार्यलय पर विधायक जजपाल सिंह जज्जी को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। सैनिकों का कहना है कि वह अन्य सुरक्षा बलों के समान कार्य करते है। मगर उनके साथ कई तरह के शोषण किये जाते है। सैनिकों का कहना है कि उनसे साल में 10 महीने काम कराया जाता है बाकी दो महीने वह बेरोजगार रहते है। इस समय इनको परिवार का पालन पोषण करना कठिन होता है। साथ ही उनका कहना है नए भर्ती किये जा रहे होमगार्ड सैनिकों को स्वयंसेवी लिखा जा रहा है जबकि उनके चयन अन्य कर्मचारियों की तरह होता है। सैनिकों ने हाल ही में विभाग द्वारा जारी किए गये आदेश से खफा हो कर विधायक श्री जज्जी को ज्ञापन दिया है। उन्होंने विधायक से मांग की है कि शासन स्तर पर इस मामले में हस्तक्षेप करा कर उनकी मांगों को पूरा कराये। विधायक श्री जज्जी ने तुरंत इस मुद्दे पर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन से बात कर होमगार्ड सैनिकों की समस्या से अवगत कराया। गृहमंत्री ने विधायक को बताया कि उनको भी इसी तरह का ज्ञापन मिला है। होमगार्ड सैनिकों की इन मांगों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया है।