सभी खबरें
Shivsena ने बताया Democracy Index में भारत क्यों फिसला
मुंबई। Shivsena ने अपने मुखपत्र सामना में हाल ही में Democracy Index में भारत की रैंकिंग गिरने को लेकर सम्पादकीय लिखा है.
सामना में लिखे गए संपादकीय के मुताबिक वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक में भारत का 10 पायदान नीचे खिसकने का कारण विरोध की आवाजों को दबाना है.
सामना के अनुसार, देश में 370, CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और इन प्रदर्शनों की आवाज को दबाने के भी प्रयास किए गए हैं. जिन लोगों ने JNU में छात्रों पर हुए हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई, उन्हीं पर जांच बैठा दी गई और इसी कारण से डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत को 51 वां स्थान मिला है.
गौरतलब है कि Economist Intelligence Unit हर साल दुनिया में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर रैंकिंग जारी करती है. 2019 के लिए इस रैंकिंग में भारत 10 पायदान नीचे फिसलकर 51 वें स्थान पर आ पहुंचा है.