सभी खबरें

Breaking: आदिवासी विधवा महिला के संबल योजना का 2 लाख रूपये खा गया SBI कियोस्क

Breaking: आदिवासी विधवा महिला के संबल योजना का 2 लाख रूपये खा गया SBI कियोस्क

 

 मुख्यमंत्री शिवराज की संबल योजना के पैसों पर चूना लगा रहे SBI कियोस्क सेंटर

गोसलपुर थाना का मामला: लेकिन 
पुलिस ने नहीं कि अभी तक कोई भी कार्यवाही
आदिवासी महिला ने 17/3/20 को पुलिस को अवगत कराया था यहाँ गोसलपुर पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट नहीं लिखी 

आदिवासी विधवा महिला द्वारा ,गोसलपुर पुलिस को दी शिकायत का आवेदन

गोसलपुर :
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का पैसा यदि सरकार भेजतीं भी हैं,तो SBI कियोस्क उसे खाकर डकार जाते हैं ,
ऐसा ही मामला जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील के गोसलपुर के गाँव बेला का हैं | 
जहाँ मुकेश कोल नामक व्यक्ति की मृत्यु दिनांक(10.01.2019) को हो गई थी| 
मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के आधार पर 200000(2लाख) रुपये मिलते हैं| 

आदिवासी विधवा को नहीं मिला पैसा :खा गया SBI कियोस्क 
मृत्यु उपरान्त संबल योजना का पैसा आदिवासी विधवा के खाते(36273763963)
में 2लाख रुपये आये ,लेकिन SBI कियोस्क के गोसलपुर बरनू तिराहा में संचालक राहुल ने फ़र्ज़ी तरीक़े से बगैर जानकारी के एटीएम बनवाकर 2लाख रुपये पूरे निकाल लिए

 

कहां जाए बेसहारा आदिवासी महिला…??
जहाँ आदिवासी विधवा महिला के दो छोटे -छोटे बच्चे हैं, पति के ख़त्म होने के बाद दिहाड़ी मज़दूरी कर रहीं हैं ,लेकिन इसकी मज़बूरी वो पुलिस वाले भी समझ नहीं रहे जहाँ  थाना परिसर में ये लगातार मज़दूरी कर रही हैं ,औऱ अपने बच्चों का पेट पाल रहीं हैं |

अँगूठा छाप होने पर लगा दिया आदिवासी महिला को 2 लाख का चूना:

वही महिला ने ये भी बताया की SBI कियोस्क राहुल रजक चलाता हैं वह मेरा आधार कार्ड ,फ़ोटो वगैरह लिया था,औऱ कुछ अन्य कागजों में अँगूठा लगवाया था, मेरा मोबाइल भी मांगकर रख लिया था |

जब महिला ने बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया औऱ उसे पता चला की राहुल ने पैसा निकाल लिया हैं औऱ उसने इस बारे में राहुल से पूछा-
तो राहुल ने आदिवासी महिला को धमकी देकर
कहा “जा तुझे जो करना हो कर ले मेरा तू क्या बिगाड़ लेगी, जहाँ शिकायत करना हैं कर “
तब आदिवासी महिला ने (17.03.20) को आवेदन पुलिस थाना गोसलपुर में दिया था लेकिन आज तक ना कोई मामला दर्ज हुआ ना कार्यवाही…

आज़तक आदिवासी विधवा महिला दर-दर भटक रहीं हैं ,घर की माली हालत बहुत ख़राब हैं ,छोटी टूटी-फूटी झोपड़ी में रहती हैं….

बड़ा सवाल-मध्यप्रदेश सरकार यदि आदिवासी औऱ गरीबों को पैसा भेज रही हैं क्या वो पैसा उन तक मिल रहा हैं,?????
 शिवराज सरकार ध्यान दे…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button