Haryana Election 2019: साइकिल से मतदान करने पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर, दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर से पहुंचे

हरियाणा के मुख्यमंत्री साइकिल से मतदान करने पहुंचे, ट्रैक्टर से पहुंचे दुष्यंत चौटाला
हरियाणा की 90 सीटों पर मतदान जारी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने एक नए कारनामे से अपना मतदान करनाल में किया है | वह मतदान करने से पहले चंडीगढ़ से करनाल शताब्दी ट्रेन से पहुंचे | इसके बाद वह मतदान केंद्र साइकिल से पहुंचे और उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया | उन्होंने इस दौरान अन्य मतदाताओं से अपील भी की | उन्होंने कहा कि मैं आपसे अनुरोध व्यक्त करता हूं कि आप पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें, इसके बाद ही कुछ खाएं | मैं भी मतदान करने करनाल जा रहा हूं |
वहीं, इनके अवाला जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला भी ट्रैक्टर से मतदान करने पहुंचे | इसके तहत, चौटाला ने कहा था कि हरियाणा इस चुनाव में बदलाव चाहता है | आज मैं ट्रैक्टर से मतदान केंद्र तक इसलिए आया हूं क्योंकि यह हमारी पहचान से जुड़ा हुआ है |
गौरतलव है कि हरियाणा की 90 सीटों पर मतदान जारी है | यहां मुख्य मुक़ाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है | दोनों प्रमुख दलों द्वारा किसी भी दल से गठबंधन नहीं किया गया है और सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं | ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल यानी INLD 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है |