खितौला : गांजा तस्करो को 1 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने पकड़ा, एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

खितौला : गांजा तस्करो को 1 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने पकड़ा, एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
- जबलपुर SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने राजपत्रित अधिकारियो एव थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर लगातार कार्रवाई करने के आदेश दिए
- थाना खितौला क्षेत्रार्गत अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार 01 किलो 700 ग्राम गांजा कीमत 20,400 रुपये जप्त किया गया।
- आदेश के पालन मे अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिह बघेल के मार्ग दर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिहोरा भावना मरावी द्रारा थाना प्रभारी गोपाल सिह जागेत के नेतृत्व मे गठित टीम को 01 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियो को पकडने मे सफलता प्राप्त हुई
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
गुरुवार सुबह विश्वसनीय मुखबिर से खितौला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सकरहा तालाब खितौला के पास स्थित भूतेश्वर मंदिर के पीछे दो व्यक्ति एक हरे रंग के थैले मे गांजा लेकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे है। यदि तुरंत दबिश दी गई तो रंगे हाथो पकडा जायेगा सूचना पर एनडीपीएस के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई जहा मुखबिरो के बताये अनुसार दो व्यक्ति बैठे मिले जिनमे से एक व्यक्ति पीले रंग की शर्ट पहने हुए व्यक्ति के हाथ मे एक हरे रंग का थैला लिये हुआ था । जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया थैला लिये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम अनवर उर्फ बंम पिता शेख शहादत उम्र 38 साल निवासी वार्ड न.17 खितौला बस्ती थाना खितौला व उसके साथी ने अपना नाम सलमान उर्फ सोनु पिता मकबूल मंसूरी उम्र 24 साल निवासी वार्ड न.17 खितौला बस्ती थाना खितौला जिन्हे सूचना से अवगत कराते हुए थैले की तलाशी लेने पर सफेद रंग की पोलिथिन मे दो खाकी रंग के टेप से पैक पैकेट रखे मिले। जिसमे अनवर ने गांजा होना बताया दोनो पैकेटो को खोलकर देखा गया मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। जिसे जप्त करते हुए आरोपियो अनवर एव सलमान के विरुद्द अप क्र 238/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्द कर उक्त गांजा कहा से कैसे प्राप्त किया गया पुछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका – आरोपियो को रंगे हाथ पकडने मे थाना प्रभारी खितौला गोपाल सिह जागेत उप निरी अशोक मरावी सउनि कौशल प्रसाद दुबे आर अमित रैकवार आर संदीप व्दिवेदी आर अखिलेश चतुर्वेदी आर विजय यादव सैनिक धनीराम पटेल चालक आऱ रमेश रैदास आर मेराजुद्दीन खान थाना सिहोरा के आर परमजीत ,आर राजीव सिह की उल्लेखनीय भूमिका रही