पूर्व मंत्री के होटल से ट्रक में कबाड़ के बीच मिली शराब की बोतलें, आबकारी विभाग की टीम ने की कार्यवाही
.jpg)
भोपाल/आयुषी जैन: भोपाल में आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब की तस्करी पर कार्यवाही कर रहा है । इस बार आबकारी की टीम ने गुरुवार की दोपहर को पूर्व मंत्री के हबीबगंज रेलवे स्टेशन के सामने होटल में कार्यवाही की है । पूर्व मंत्री के होटल से काफी बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है । होटल से 20 पेटी शराब जब्त की गई है और 2 की गिरफ्तारी हुई है । मामले में होटल प्रबंधन ने कहा है कि हम लोगो को कोई जानकारी नही है, हमारे यहां पिछले हिस्से में यह बार किराये पर है ।
होटल में कबाड़ से भरे एक ट्रक में यह शराब मिली है । जोकि पुखराज होटल से सोम ग्रुप के बंद बार मे ले जाना बताया गया है।
यह होटल पूर्व वन मंत्री सरताज सिंह का बताया जाता है। मामले में होटल प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया। पुखराज होटल के पिछले हिस्से यह बार किसी रोहित नाम के व्यक्ति को किराए पर दिया गया है। वही इसका संचालन करता है। होटल प्रबंधन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, होटल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराया गया रोहित का नंबर बंद आ रहा है। इसके बाद दोबारा होटल प्रबंधन से संपर्क किया।
वहां तैनात गार्ड शारदा प्रसाद ने बताया कि कार्रवाई हुई है, लेकिन इस संबंध में अधिक जानकारी उनके पास नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकारी ही बता सकते हैं।