BJP विधायकों की सुरक्षा पर राज्यपाल हुए सख्त, सीएम कमलनाथ से कही ये बात

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – बीते कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में चल रहीं उठापठक के बीच बीजेपी विधायकों ने खुद की जान को खतरा बताया। बीजेपी विधायक विश्वास सारंग और संजय पाठक ने अपनी हत्या की आशंका जताई। इसके बाद बीजेपी विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष (state vice president) रामेश्वर शर्मा (rameshwar sharma) ने केंद्रीय गृह मंत्री (central home minister) अमित शाह (amit shah) को पत्र (letter) लिखकर बीजेपी के विधायकों के साथ-साथ सरकार से नाराज 25 से 30 कांग्रेस बसपा और सपा के विधायकों तथा निर्दलीय विधायकों के लिए सरकार से जान का खतरा बताया था।
वहीं, विधायकों की सुरक्षा का मामला राजभवन (Rajbhawan) तक पहुंच गया। शनिवार शाम नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को एक पत्र सौंपकर मामले में संज्ञान लेने की मांग की।
उधर, बीजेपी की इस शिकायत को राज्यपाल (governer) लालजी टंडन (lalji tandan) ने गंभीरता से लिया हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री (cheif minister) कमलनाथ (kamalnath) को पत्र लिखा हैं। राज्यपाल ने बीजेपी के ज्ञापन के साथ सीएम कमलनाथ (Kamalnath) को चिट्ठी लिखकर प्रदेश के विधायकों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करने के लिए कदम उठाने की जरूरत बताई हैं।