सभी खबरें

दिल्ली में एक शख्स के वजह से 800 लोगों को हो सकता है कोरोना ,फिलहाल सभी लोग Quarantine में

Bhopal Desk ,Gautam :- कोरोना वायरस ने धीरे – धीरे अपना असल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां पूरा दुनिया इस वायरस से हिला हुआ है वहीं दूसरी तरफ भारत में भी इसके संक्रमण में आये लोगों में वृद्धि देखी जा रही है। ताजा मामला दिल्ली का है यहां मोहल्ला क्लिनिक के एक डॉक्टर उसकी बेटी और पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद से डॉक्टर के संपर्क में आये करीब 800 लोगों को quarantine में जाना पड़ेगा। अभी सऊदी अरब से कुछ दिन पहले एक महिला आई थी जिसके कारण ही डॉक्टर और उनकी फैमिली को कोरोना संक्रमण हुआ है। आज तड़के इंदौर में 5 नए केस मिले हैं जिसके बाद इंदौर में पॉजिटिव केस की संख्या 10 हो गई है। अगर दिल्ली की बात की जाए तो यहां संक्रमित मरीज़ों की संंख्या 36 हो गई है। मोहल्ला क्लीनीक के बाद 8 नए मरीज़ पाए गए थे।

अन्य राज्यों में भी मिल रहे मरीज़

गोवा में देर रात तीन नए मामले मिले।तीनों हाल ही में विदेश से भारत लौटे थे। इसमें से एक 25 साल का व्यक्ति स्पेन से जबकि 29 साल का शख्स ऑस्ट्रेलिया से लौटा था। वहीं, 55 साल का तीसरा संक्रमित अमेरिका की यात्रा से आया था। उधर, अहमदाबाद में 85 साल की बुजुर्ग महिला ने बुधवार देर रात दम तोड़ दिया। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महिला कुछ दिनों पहले ही विदेश से लौटी थी। तबीयत खराब होने पर 22 मार्च को उसे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अब तक 15 की मौत

कोरोनावायरस से अब तक देश में 15 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार को श्रीनगर और मुंबई में दो बुजुर्गों ने दम तोड़ा। दोनों की उम्र 65 साल थी। बुधवार को तीन तीन मौतें हुई थीं। सुबह तमिलनाडु के मदुरै में 54 साल के मरीज ने तो देर शाम मध्यप्रदेश के उज्जैन में 65 साल की महिला की मौत हो गई। देर रात अहमदाबाद में 85 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई।

सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में

अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा 116 मामले महाराष्ट्र में सामने आए, जबकि केरल (109) दूसरे नंबर पर है। कर्नाटक सरकार ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 10 नए मामलों को मिलाकर संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। इनमें से तीन लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि एक की मौत हो गई। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया था। गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें एक से दो साल की जेल के अलावा कुछ मामलों में जुर्माने का प्रावधान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button