Fake News Check : झूठी है इस वायरल तस्वीर के पीछे की कहानी ,सच क्या है हम बता रहे हैं आपको
Bhopal Desk
तमाम सोशल साइट्स पर एक फोटो जमकर शेयर किया जा रहा है। इस फोटो में एक डॉक्टर कपल एक दूसरे निहारते नजर आ रहे हैं। इस फ़ोटो को इटली का बताया जा रहा है ।जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि कोरोनो से संक्रमित 134 मरीजो का इलाज करने के बाद यह डॉक्टर दंपत्ति भी कोरोना से संक्रमित हो चुके और अन्तिम बार एक दूसरे निहार और किस कर रहे थे। इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
फेक है न्यूज़
हमने इस तस्वीर की पड़ताल की तो पता चला यह तस्वीर 12 मार्च 2020 की जिसे फोटोग्राफर एमिलियो मोरणात्ति ने कैमेरे में कैद की थी। लेकिन इस फोटो की हकीकत कुछ और ही है।
यह फोटो इटली के नही , स्पेन के बार्सेलोना एयरपोर्ट की है।जहाँ यह डॉक्टर कपल एक दूसरे को किस कर रहे थे, यह जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी।
जिसमे लिखा- “गुरुवार 12 मार्च 2020 को एक कपल बार्सेलोना एयरपोर्ट पर किस कर रहा है, प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने यूरोप से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध की घोषणा की है ।”
इस ट्वीट की बाद नतीजा यही निकलता है कि सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा था।
वह झूठ था।
सोशल मीडिया वायरल खबर की पुष्टि के लिए हमे भेजे ,हम आपतक पहुँचाएगे सच।