SC LIVE :- निर्भया मामले में आखिरी फैसला, दोषियों को कल ही होगी फांसी

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- निर्भया मामले(Nirbhaya Case) में चारों दोषियों की आखिरी कोशिशें नाकाम हो गई है. कल निर्भया मामले में चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी। डमी प्रक्रिया पहले ही पूरी कर दी गई है और अब इंतजार लगभग इस बात का दशकों से लोगों को है कि निर्भया के दोषियों को कब शूली पर लटकाया जाए.और अब वह वक़्त आ गया है।
दोषियों का अंतिम विकल्प अब खत्म हो चुका है सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है अब निर्भया को और उनके माता-पिता को कल न्याय मिल जाएगा। पवन गुप्ता(Pawan Gupta) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि जिस वक्त अपराध हुआ था वह नाबालिक था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई का वक्त दिया था आज सुनवाई हुई और सुप्रीम कोर्ट ने पवन गुप्ता की याचिका को खारिज कर दिया है। और यह साफ तौर पर कह दिया है कि कल सुबह 5:30 बजे दोषियों को फांसी पर लटकाया जाएगा।