ख़ुफ़िया विफलता का मामला है डीएसपी दविंदर सिंह का केस: कमलनाथ
मध्य प्रदेश। पिछले दिनों जम्मू कश्मीर से डीएसपी दविंदर सिंह के आतंकवादियों के साथ पकड़े जाने की खबर ने देश को झकझोर दिया है. अब इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है-
जम्मू कश्मीर में पदस्थ डीएसपी दविंदर सिंह को आतंकवादियो के साथ पकड़ा गया. दविंदर सिंह की संसद हमले व पुलवामा कांड में भी संदिग्ध भूमिका की बाते निरंतर सामने आ रही है. यह एक बड़ी ख़ुफ़िया विफलता का मामला है,इस पर कई सवाल उठ रहे है. इसकी पूरी जाँच होना चाहिये #TerroristDavinderCoverUp
जम्मू कश्मीर में पदस्थ डीएसपी दविंदर सिंह को आतंकवादियो के साथ पकड़ा गया
दविंदर सिंह की संसद हमले व पुलवामा कांड में भी संदिग्ध भूमिका की बाते निरंतर सामने आ रही है
यह एक बड़ी ख़ुफ़िया विफलता का मामला है,इस पर कई सवाल उठ रहे है
इसकी पूरी जाँच होना चाहिये#TerroristDavinderCoverUp— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 16, 2020