Jhabua by Election Live: जारी है मतदान, उमड़ी हुई है मतदाताओं की भीड़, रानापुर में ईवीएम हुई खराब
झाबुआ: आज झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी हैं। कांग्रेस-बीजेपी की कड़ी मेहनत और प्रचार के बाद आज वो घड़ी आ गई है जब सभी प्रत्याशीयों की किस्मत का फैसला आज झाबुआ की जनता कर देगी। मैदान में पांच उम्मीदवार हैं, जिसमें कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया, भाजपा से भानु भूरिया और तीन निर्दलीय कल्याणसिंह डामोर, निलेश डामोर और रामेश्वर सिंगार शामिल हैं।
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ नजर आने लगी हैं। दो लाख 77 हजार से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। बता दे कि भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया ने ग्राम दोतड़ में सुबह मतदान किया। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने भी परिवार के साथ मतदान कर चुके हैं।
रानापुर में ख़राब हुई ईवीएम
रानापुर के मतदान केंद्र समोई 237 पर ईवीएम खराब होने से कारण वोटिंग रूकी गई। जानकारी के मुताबिक नई मशीन आने के बाद फिर से वोटिंग शुरू होगी।
24 को आएंगे नतीजे
झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की फ़िलहाल मतदान ज़ारी हैं। इसका फैसला गुरुवार यानी 24 अक्टूबर को आएगा। जानकारी के मुताबिक 26 राउंड में मतों की गिनती होगी। बताया जा रहा है कि पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में ही मतगणना होना हैं।