भीषण आग की चपेट में आया मध्य प्रदेश के इंदौर में विजयनगर स्थित गोल्डन होटल

मध्य प्रदेश के इंदौर में विजय नगर थाना इलाके में स्थित एक गोल्डन होटल में लगी भीषण आग
मध्य प्रदेश के इंदौर में विजय नगर थाना इलाके में स्थित एक गोल्डन होटल भीषण आग की चपेट में आ गया है | बता दें कि गोल्डन होटल नाम से बनी इस बिल्डिंग के आसपास और भी इमारतें मौजूद हैं | बताया यह जा रहा है कि इन इमारतों से सभी लोगों को निकाल दिया गया है | इस दौरान, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां भी मौजूद हैं | लेकिन वीडियों में साफ़ देखा जा सकता है कि आग कितनी भयंकर लगी है |
कई घंटों की मशक्त के बाद भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है | फ़िलहाल, इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आग किस वजह से लगी है | इसके तहत, कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि होटल में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
वहीं, फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने जानकारी व्यक्त की है कि होटल का अधिकतर हिस्सा लकड़ी से बना हुआ था। जिसके कारण यह बहुत तेजी से फैल गई। फिलहाल, बताया जा रहा है कि अंदर आग बुझाने का काम अब भी जारी है।