सभी खबरें

विराट ने रोहित को पछाड़ा , टी-20 इंटरनेशनल के बने बादशाह 

भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने । विराट कोहली ने कल के मैच में 72 रन की नाबाद पारी खेली । इस नाबाद पारी से टीम को जीत दिलाने में सफल रहे और तीन टी-20 सीरीज में 1 -0 की  टीम बढ़त भी ली । विराट ने इस पारी में एक और रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम दर्ज था जो अब कप्तान कोहली के नाम हो गया हैं। 

हिटमैन रोहित और रन मशीन कोहली में अंतर 

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित और विराट टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे पीछे चल रहे हैं। टी -20 के बादशाह की सीट कभी रोहित के पास तो कभी विराट के पास रहती हैं। विराट कोहली के अब 2441 रन हो गए हैं जबकि रोहित के 2434 रन हैं। इस मामले में रोहित, विराट से महज़ 7 रन पीछे चल रहे हैं। 

बता दे कि रोहित ने 97 टी-20 मैचों में 32.45 की औसत से इतने रन बनाए हैं।  टी-20 में रोहित के नाम चार शतक और 17 अर्धशतक हैं । जबकि कोहली ने 71 मैचों में रोहित को पीछे छोड़ा है। टी-20 में इस दिग्गज बल्लेबाज का औसत 50.85 का है। हालांकि टी-20 में कोहली के नाम अभी तक अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं है लेकिन उन्होंने 22 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button