पटियाला हाउस कोर्ट :- निर्भया के दोषियों के फांसी की तारीख़ हुई फिर से तय,जानिए क्या इस बार सच में हो जाएगी फांसी
- पटियाला हाउस कोर्ट ने किया चौथी बार डेथ वारंट ज़ारी
- 20 मार्च को होगी चारों दोषियों को फांसी
नई दिल्ली :- बीते काफी दिनों से निर्भया (Nirbhaya)के दोषियों की सजा पर रोक की जा रही थी आज फिर से पटियाला हाउस कोर्ट(Patiyala House Court) में सुनवाई हुई जिसमें दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज पुनः डेथ वारंट जारी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की मौत की सजा की तारिख तय कर दी है।
20 मार्च की सुबह 5:30 पर चारों दोषियों पवन, मुकेश, विनय और अक्षय को फांसी दे दी जाएगी। दोषियों ने कानूनी विकल्प को देखते हुए बार-बार डेथ वारंट पर रोक लगवाई थी।
जिसके बाद यह डेथ वारंट कोर्ट की तरफ से जारी किया हुआ चौथा डेथ वारंट है।
निर्भया की मां आशा देवी ने एक बार फिर से उम्मीद लगाई है उन्होंने कहा कि अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी है। और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार के निर्धारित तारीख पर दोषियों को फांसी की सजा दे दी जाएगी।
पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 जनवरी को पहला डेथ वारंट जारी किया था। इसके बाद चारों दोषियों को 20 जनवरी को फांसी देने का आदेश किया गया था। पर फिर याचिका दायर होने के बाद डेथ वारंट रोक दी गई। दूसरा डेथ वारंट 17 जनवरी को जारी किया गया इसके तहत चारों दोषियों को 1 फरवरी सुबह 6:00 बजे फांसी होनी थी।
तीसरा डेथ वारंट 17 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया इसके तहत 3 मार्च को दोषियों को फांसी होनी थी पर 3 मार्च को भी फांसी नहीं हुई जिसके बाद आज फिर से पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई और सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए 22 मार्च को फांसी की सजा सुनाने की घोषणा कर दी है।