सीएम गहलोत ने शाम 7:30 बजे बुलाई कैबिनेट की मीटिंग, इतने मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा!
.jpeg)
सीएम गहलोत ने शाम 7:30 बजे बुलाई कैबिनेट की मीटिंग
Bhopal Desk:Garima Srivastav
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने आज शाम 7:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है.. दो बार विधायक दल की बैठक होने के बाद आज शाम अशोक गहलोत कैबिनेट(Cabinet Meeting) की बैठक बुलाकर मंत्रियों से चर्चा करेंगे… इस पीछे से भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कई मंत्री इस बैठक में मंत्री पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं.. खबर आ रही थी कि गहलोत सरकार लगातार सचिन पायलट(Sachin Pilot) व उनके समर्थक विधायकों को 3 दिन के मनाने की कोशिश कर रही थी पर सचिन पायलट अडिग थे..
कल विधायक दल की बैठक के लिए सरकार द्वारा व्हिप जारी किया गया था कि जो भी विधायक इस मीटिंग में बिना किसी जरूरी कारण के सम्मिलित नहीं होता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.. कल और आज दोनों दिन की विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट व उनके समर्थक विधायक नहीं पहुंचे.
जिसके बाद आज सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ के पद से हटा दिया गया है, इनके साथ ही इनके समर्थक तो और मंत्रियों को भी उनके पद से निष्कासित किया गया..
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि सचिन पायलट व उनके विधायक साथी भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्र में भटक कर जनता के द्वारा चुनी गई 8 करोड़ राजस्थान के जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने का प्रयास किया है..
तो वही गहलोत का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान सरकार को गिराने का षडयंत्र 6 महीने पहले से ही रच रही थी और हमें इसके बारे में पूर्वाभास था.. पर भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले उनके मंसूबे नाकामयाब होंगे..
बताते चलें कि पीसीसी कार्यालय पर सचिन पायलट के नेम प्लेट को हटा दिया गया है उनके स्थान पर नवनियुक्त पीसीसी चीफ का नेम प्लेट लगा दिया गया.. साथ ही पीसीसी ऑफिस के बाहर पुलिस की कड़ी व्यवस्था है..
अब देखना यह होगा कि इस मीटिंग के बाद आने वाले समय में राजस्थान की सियासत में और कितने बदलाव होंगे, गहलोत का दावा है कि हमारे पास 109 विधायक हैं इसका मतलब हमारी सरकार पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं.. तो वहीं सचिन पायलट का कहना है कि हमारे साथ 30 विधायकों का समर्थन है..