सभी खबरें

थाना गंधवानी को मिली बड़ी सफलता, पिछले 3 वर्षों से फरार चल रहे सनसनीखेज अपराध के 2 फरार आरोपी गिरफ्त

थाना गंधवानी को मिली बड़ी सफलता, पिछले 3 वर्षों से फरार चल रहे सनसनीखेज अपराध के 2 फरार आरोपी गिरफ्त में 

धार – धार जिले में चोरी, लूट, डकैती, हत्या की घटनाओ पर अंकुश लगाने एंव लंबे समय से चोरी, लूट, डकैती, हत्या मे के फरार आरोपियों की धडपकड के लिए पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार  देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन मे धार जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), नगर पुलिस अधीक्षक व समस्त
थाना प्रभारियो को लगाया गया था. इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग
मनावर करण सिंह रावत के मार्गदर्शन मे गंधवानी थाना प्रभारी जयरामसिंह सौलंकी के द्वारा उपनिरीक्षक एम टी बैग हमराह फोर्स प्र आर 154 संजय राव, आर 64 रामकिशोर मिश्रा, आर 679 किशन, आर 638 ललित कुमरावत को थाने के गंभीर सनसनीखेज अपराध क्र 371/18 धारा 147,148, 149, 109, 120 बी, 302 भादवि के फरार आरोपियों की धडपकड हेतु भेजा गया जिस पर
उपनिरीक्षक एम टी बैग द्वारा हमराह फोर्स के फरार आरोपियो की पतारसी मे गाँधीसागर व कोटा राजस्थान पहुचकर पतारसी करते सूचना मिली की फरार आरोपी दिनेश पिता गुमान धार चला गया है.

जैसी सूचना मिली जिस पर तत्काल उनि एम टी बैग हमराह फोर्स प्रायवेट वाहन के धार चालिस पीर जेल रोड मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुचकर थाना गंधवानी के उक्त अपराध मे फरार चल रहे.
आरोपियो की पतारसी करते दोनो फरार आरोपी दिनेश पिता गुमान जाति भील 25 साल निवासी बलवारी भुतियापुरा को मय बल के जैल रोड चालिस पीर धार मे रोड के पास खडा था जो थाना गंधवानी पुलिस देखकर भागने लगा..

जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिससे उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम दिनेश पिता गुमान जाति भील 25 साल निवासी बलवारी भुतियापुरा का होना बताया जो थाना गंधवानी का फरार आरोपी था। उक्त आरोपी की धडपकड मे उनि एम टी बैग, प्र आर 154 संजय राव, आर 64 रामकिशोर मिश्रा, आर 638 ललित कुमरावत, आर 679 किशन व सायबर सेल आर 223 प्रशान्त व आर 901 शुभम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button