गाडरवारा : विकासखण्ड परियोजना प्रबंधन ईकाई की बैठक हुई सम्पन्न
विकासखण्ड परियोजना प्रबंधन ईकाई की बैठक हुई सम्पन्न
गाडरवारा से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट : – विगत दिवस जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा में विकासखण्ड परियोजना प्रबंधन ईकाई(बीपीएमयू) की बैठक बीईओ डी के चतुर्वेदी, बीआरसी चन्दन शर्मा सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमो का पालन करते हुए आयोजित की गई। बैठक में सभी जनशिक्षक एवं प्रधानपाठक डीजिलेप ग्रुप में नियमानुसार पढ़ाई संचालित करते हुए छात्र छात्राओं की समस्याओं का भी समाधान करने, समस्त जनशिक्षक समय पर प्रतिदिन शिक्षण सामग्री को ग्रुप पर भेजने , शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड 19 के चलते आये प्रवासी मजदूरों के बच्चों के दाखिले अनिवार्य रूप से समीपी स्कूलों मे कराने, दीक्षा एप्प के माध्यम सीएम राइज पांच प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों की जानकारी जल्द जमा कराने , , कक्षा 1 से 8 तक बच्चों के नाम दर्ज कराकर जल्द मेपिंग करवाने के निर्देश दिए गए।साथ समर्थन फार्म शिक्षको को भरने के लिये कहा जाऐ बैठक में बीएसी संदीप स्थापक योगेन्द्र झारिया मनीराम मेहरा, एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत, जनशिक्षक प्रशांत राय देवी सिंह कीर नेपाल झारिया सुरेन्द्र सिंह राजपूत प्रदीप मालवीय वनवारी लाल नागवंशी मोहम्मद अफ़सार भाई
प्रभारी एमआरसी प्रभात रूसिया उपस्थित रहे साथ ही नयी टीम ने भी ज्वाइन कर लिया