सभी खबरें
पिपरिया-: नगर पालिका गणेश जी की मूर्तियों को घरों में विसर्जन करने का किया सार्वजनिक एलाउंसमेंट
पिपरिया से दिलीप सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट -: नगर पालिका गणेश जी की मूर्तियों को घरों में विसर्जन करने की सलाह का भी सार्वजनिक एलाउंसमेंट कर रही हैं…साथ ही नगर पालिका द्वारा विसर्जन के लिए पाइंट निर्धारित किए गए हैं उसका भी एलाउंस करवाया जा रहा हैं…
नगर पालिका को घरों में विसर्जन का एलाउंस नहीं कराना चाहिए क्योंकि हमारा हिन्दू धर्म भी घरों में मूर्ति विसर्जन की इजाजत नहीं देता हैं…मेरी अपील हैं कि नगर पालिका मूर्ति विसर्जन के दौरान हिन्दू धर्म और गणेश प्रतिमाओं का सम्मान करें…